कोतवाली गेट पर मगरमच्छ ने रोका रास्ता, मचा हड़कम्प
पलियाकलां-खीरी। नगर के कोतवाली मार्ग पर उस समय राहगीरों में हड़कम्प मच गया, जब कोतवाली गेट पर एक मगरमच्छ ने लोगों का रास्ता रोक लिया। इससे पुलिसकर्मियों में भी अफरा-तफरी मच गयी। लाइव देखिये नजारा-
मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। देखते ही देखते कोतवाली गेट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। शोर-शराबा सुनकर मगरमच्छ कोतवाली के बाहर बने एक शौचालय में छिप गया। पुलिस व पब्लिक के सहयोग से वन विभाग ने मगरमच्छ को बांधकर नगर से बाहर एक बड़े से तालाब में आजाद कर दिया। जानकारी देते हुए वन दरोगा विजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मगरमच्छ की उम्र लगभग दो साल की है। यह भोजन की तलाश में तालाब से बाहर निकल आया।
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें