जम्मू काश्मीर में हालात सामान्य कोई हिंसक घटना नही : सत्यपाल मलिक
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कश्मीर में स्थिति सामान्य है और पिछले दो महीनों में हिंसा की कोई खबर नहीं है।
कठुआ में कल एक कार्यक्रम में राज्यपाल मलिक ने कहा कि पिछले दो महीने में घाटी में एक भी गोली नहीं चलाई गई और सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी के कारण विरोध प्रदर्शन भी नहीं हुए हैं। राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर पुलिस को देश का सबसे अच्छा पुलिस बल बताते हुए उन्हें दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने का वादा किया।
जम्मू कश्मीर में संचार व्यवस्था पर प्रतिबंधों को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सुरक्षा मोबाइल सेवा से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आतंकवादी इसका दुरूपयोग आतंक फैलाने के लिए कर रहे थे।
मोबाइल फोन सेवा फिर शुरू होने पर उन्होंने कहा कि लोग अब सामान्य जीवन जी सकते हैं और घाटी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। श्री मलिक ने कहा कि जल्द ही घाटी में इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जायेगी।
कश्मीर में कल से मोबाइल फोन सेवा शुरू कर दी गई है। 72 दिनों के बाद अब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन उपभोक्ता अपने परिजनों और मित्रों के साथ संपर्क में आ गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन
जम्मू कश्मीर के शोपियां में ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर के शेष इलाकों में पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं आज से शुरु
एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बाकी इलाकों में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा आज से बहाल होगी
जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों में कल से पोस्ट-पेड मोबाइल फोन सेवाएं सामान्यी रूप से काम करने लगेंगी
जम्मू-कश्मीर में प्रखण्ड विकास परिषद के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के बाद अब एक हजार 65 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं
जम्मू कश्मीर सरकार श्रीनगर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही टेली मेडिसिन सेवा शुरू करेगी
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुधमहादेव और मनतलाई को उत्कृष्ट पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए 84 करोड़ रुपये खर्च किये
जम्मू कश्मीर में सभी पोस्ट-पेड मोबाइल फोन शेष क्षेत्रों में सोमवार से कार्य करना शुरू कर देंगे।
@AIR
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें