साहब करा रहे मेला, मिलर देख रहे लीला, धान का दाम न मिलने से किसानों का चेहरा पड़ रहा पीला
पीलीभीत। पूरनपुर में जिम्मेदार अधिकारी इस समय रामलीला मेला करा रहे हैं। जिन राइस मिलरो व आढ़तियों को धान की खरीद करनी है वे साहब के साथ गलबहियाँ डालकर मेला देखने में मस्त हैं।
ऐसे में किसान का धान सेंटरों या मंडी में बोली से नहीं बिक पा रहा है और पीड़ा से किसान का चेहरा पीला पड़ रहा है। यह कहना है भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह का। उन्होंने प्रशासन पर मिलरों से मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान का धान पहले ही रोग कीट के प्रकोप से खराब हो चुका है और उपज काफी कम निकल रही है। ऐसे में समर्थन मूल्य न मिलने से और अधिक बाधाएं खड़ी हो रही है। इसका समाधान करने के बजाय अधिकारी दूसरे कामों में लगे हुए हैं । जो पूरनपुर के किसानों के साथ अन्याय है और शासन व प्रशासन को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं का मांग पत्र मुख्य मंत्री जी को सम्बोधित एसडीएम पूरनपुर को सौंपा। जिसमें थान खरीद व पराली जलाने संबंधित आ रही परेशानियों को लेकर सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में नरेवाजी कर व धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। तहसील दिवस के बाद एसडीएम किसानों के बीच पहुँचे व समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें