पत्रकार शारिक परवेज के असमय निधन पर प्रेस क्लब ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
पूरनपुर। राम होटल में हुई प्रेस क्लब की मीटिंग में पत्रकारिता की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले मरहूम पत्रकार शारिक़ परवेज़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसमे क्लब अध्यक्ष पत्रकार नवीन अग्रवाल, योगेश वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त, अहमद मियां खान, रियाज अहमद खान, सुधांशु भारती, सीपी सक्सेना आदि मौजूद रहे। ध्यान रहे दो दिन पूर्व पीलीभीत निवासी समाजसेवी परवेज हनीफ के पुत्र पत्रकार शारिक परवेज का बरेली में निधन हो गया था तब से शोक की लहर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें