
करवाचौथ कल, गुलजार रहा बाजार, एक आइटम जिसकी हुई रिकार्ड बिक्री
पीलीभीत। सुहागिनों का व्रत करवाचौथ कल होगा। इसके लिए आज बाजार में जमकर खरीदारी की गई। जिसके चलते काफी चहल-पहल पूरे दिन रही। सुहाग की बस्तुओ से लेकर उपहार तक खरीदे गए। शाम को लोगों ने मिठाई की दुकानों पर पहुंचकर जलेबी
इमरती व अन्य मिष्ठान खरीदें। माना जाता है कि प्यास आदि से बचने के प्रयास में इनका सेवन उपयोगी होता है। इसको लेकर यह सब खूब बिका। पुरनपुर में मिठाई की दुकानों पर कतारें लगी रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें