
कलीनगर तहसील में किसानों ने दिया धरना, एसडीएम के आश्वाशन पर माने
पूरनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने कल किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कलीनगर में पंचायत की थी जिसमें शेत्र के किसानों की कई समस्याओं को एसडीएम कलीनगर के समक्ष प्रस्तुत किया लेकिन कुछ समस्याओं को तहसील प्रशासन ने मानने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील कलीनगर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। आज तहसील कलीनगर में भाकियू कार्यकर्ता ट्रेक्टर ट्रालियो से धरना स्थल पहुँचे।एसडीएम कलीनगर किसानों की सभा में पहुँचे और सभी माँगे पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। भारतीय किसान यूनियन जिन्दाबाद व जय किसान के जमकर नारे लगे।