♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

योगी जी पीलीभीत में नया फंडा : धान राइस मिल पर बेचो और पेमेंट सरकारी सेंटर से मिलेगा, रेट 1500 के आसपास

पीलीभीत। मुख्यमंत्री जी आपने किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 18 सौ से अधिक घोषित किया है। किसानों का मानना था कि ₹50 से 100 तक खर्चा कट जाएगा और 1700 से 1750 तक का रेट मिल ही जाएगा परंतु पीलीभीत में ऐसा नहीं हो पा रहा है। यहां के राइस मिलर 15 सौ से लेकर 1600 के बीच में ही धान खरीद रहे हैं। सेंटर वाले नमी बताकर धान लेने से ही इनकार कर देते हैं।

राइस मिलरों और सेंटर प्रभारियों की सेटिंग लाजबाब

लाल घेरे में देखें भुगतान सेंटर से मिलने की बात

इसके साथ ही राइस मिलरों ने एक नया फार्मूला भी फिट करके रखा हुआ है। उनका मिल जिस सेंटर से अटैच है उस पर फर्जी खरीद दिखाने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली गई है। किसानों को मिलो से धान बेचने के बाद जो पर्ची मिल रही है उस पर साफ-साफ लिखा जा रहा है कि पेमेंट सेंटर से मिलेगा। एक किसान की ऐसी ही पर्ची हमें भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने उपलब्ध कराई है। उनका दावा है कि ऐसा काफी किसानों के साथ हो रहा है। किसानों की जोतवही व पंजीकरण जबरन लेकर उन पर 1500 की रेट में बेचा गया धान सरकारी खरीद में चढ़ाया जाएगा बीच का 300 से 400 रुपये का कमीशन राइस मिलर सेंटर से जुड़े अधिकारी डकार जाएंगे। खास बात यह है कि किसानों का धान उधार लिया जा रहा है और उसमें कई तरीके की कटौती भी की जा रही हैं। भाकियू नेता मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे ताकि धान खरीद में जुटे इस गठजोड़ को पकड़ा जा सके। डिप्टी आरएमओ अविनाश झा ने बताया कि किसान आकर शिकायत करता है तो मिल का लाइसेंस सस्पेंड कराने सहित कानूनी प्रावधानों के तहत एक्शन होगा क्योंकि यह गलत प्रक्रिया है। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000