पुलिस नहीं पकड़ रही थी चोर : गुस्साई महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, लाइव देखिये फिर क्या हुआ
– चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पीड़ित थी महिला
पलियाकलां-खीरी। पलिया पुलिस महकमें में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अपर पुलिस अधीक्षक की क्राइम मीटिंग के दौरान ही पुलिस चौकी के सामने एक महिला अपने ऊपर डीजल तेल छिड़ककर माचिस से आग लगाने का प्रयास करने लगी। देखिये लाइव नजारा-
नगर के मोहल्ला ढाकिन निवासी रेनू नाम की एक महिला पुलिस चौकी पर जा पहुंची। देखते ही देखते महिला ने अपने ऊपर डीजल तेल छिड़क लिया और माचिस से आग लगाने का प्रयास करने लगी। महिला को आग लगाते देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों व पुलिसकर्मियों ने उसे समझाबुझाकर शान्त किया। जानकारी लेने पर महिला ने बताया कि उसके घर से चोरों ने एलसीडी चोरी कर ली है। सुनिये उसकी बात-
मामले की शिकायत लेकर वह कोतवाली पुलिस के पास पहुंची। महिला का कहना है कि वहां से उसे चौकी पुलिस कर पास भेज दिया गया। आरोप है कि सुबह 6:00 बजे से वह पलिया पुलिस चौकी में बैठी रही, उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से परेशान होकर उसने आत्मदाह का कदम उठाया है।
रिपोर्ट-ललित गुप्ता/नितिन विश्वकर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें