धार्मिक अनुष्ठान ‘शिवपुराण कथा’ का आयोजन शुरू
पूरनपुर। तहसील के गांव तकिया दीनारपुर गौटिया में आज से 11 दिवसीय शिवपुराण कथा का आयोजन शुरू हो गया। यह धार्मिक आयोजन पत्रकार डॉ. रमेश ठाकुर के पैतृक गांव स्थित आवास पर हो रहा है। शिवपुराण सुनाने का कार्यक्रम दो चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण दोपहर दो बजे से लेकर पांच बजे तक, वहीं दूसरा चरण शाम आठ बजे से दस बजे के बीच होगा। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है जिसमें भारी संख्या में भक्तों की भीड़ धार्मिक अनुष्ठान सुनने पहुँचती है। श्रद्धालु इसलिए ज्यादा पहुंचते हैं क्योंकि कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले प्रख्यात कथावाचक की अपनी अलग पहचान है। नेपाल और उत्तर भारत के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित स्वामी तीर्थ महाराज कथा प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम का समापन 26 अक्टूबर को विशाल भंडारे के साथ होगा। समापन के अंतिम दिन अतिविशिष्ट लोग भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें