युवक को अगवा करने में पकड़े आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, रोष
घुंघचाई। हरियाणा से काम कर घर वापस आ रहे युवक को अगवा कर लिया गया। मामले की शिकायत पुलिस में की गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज ना होने पर परिजन एडीजी से मिले।मुकदमा दर्ज होने के बाद पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने छोड़ दिया। अब तक गायब युवक का सुराग न लगने से परिजन परेशान हैं। पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है। दिलावरपुर गांव निवासी लालाराम पुत्र हरप्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू बीते माह मैं हरियाणा काम करने के लिए गया था जो गांव के कुछ साथियों के अलावा शाहजहांपुर के लोगों के साथ घर वापस आ रहा था। इसी बीच युवक का अपने साथियों से विवाद हो गया। आरोप है कि युवक को साथ गए लोगों ने गायब कर दिया। मामले की जानकारी गायब हुए युवक ने अपने घर आने के बारे में परिजनों को दे दी थी लेकिन तय समय पर घर ना पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और साथ गए लोगों से युवक के बारे में मालूमात की। मामला रहस्य में लगने पर पिता की ओर से स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई लेकिन सुनवाई ना होने पर घटनाक्रम में पीड़ित पक्ष उच्चाधिकारियों से मिला और मामले में मुकदमा तो दर्ज कर दिया गया और पुलिस ने घटनाक्रम में संलिप्त आरोपितों को हिरासत में लिया लेकिन फिर से छोड़ दिया। अभी तक कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पक्ष परेशान है और अपने पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहा है। आरोपों पर कार्रवाई ना होने के कारण परिवार के लोग काफी परेशान है। वहीं इस मामले में प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि घटनाक्रम के वर्कआउट के लिए पुलिस पूरी तरीके से लगी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें