एक धान ऐसा भी : घर में पकाओ तो बेचैन हो जाएंगे पड़ोसी, खेत से भी आती है खुशबू, लाइव जानिये कौन सी प्रजाति की हो रही बात
पीलीभीत। एक धान ऐसा भी है जिसमें इतनी अधिक खुशबू है की अगर आपके घर में चावल पक रहा है तो पड़ोसियों को पता लग जाएगा और वे बेचैन हो जायेगे। इतना ही नहीं अगर आप इस धान के खेत के पास से निकल गए तो भी खुशबू आपके दिल दिमाग पर चढ़ जाएगी। आइए इस तिलक चंदन प्रजाति के धान की खेती के बारे में आपको लाइव सुनवाते हैं उन्नतशील किसान श्रीकांत सिंह से हुई बातचीत-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें