♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसएसबी ने नेपाल से ब्राउन शुगर ला रहे 2 तस्करों को बाइक सहित दबोचा, जेल भेजा

हजारा । पीलीभीत एसएसबी की 49वीं वाहिनी के बसही सीमा पर तैनात जवानों में बीती रात घेराबंदी कर नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर ब्राउन शुगर लाते समय जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 200 के पास बाइक सवार तस्करों को दबोच लिया । तभी जवानों ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की जो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके । कैंप लाकर तलाशी ली गई तो 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इस दौरान नेपाल से तस्करी करने का जुर्म कबुल कर लिया। पकड़े गए तस्कर ने थाना हजारा क्षेत्र के गांव टाटरगंज निवासी सतनाम सिंह पुत्र बुध सिंह और उसका साथी नाम राज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह बताया है। तस्करों के पास से बजाज प्लेटिना बाइक यूपी 26 जेड 2075 बरामद कर ली गई। टीम में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, हेड कांस्टेबल हितेश सिंह, कांस्टेबल गौरव मद्धेशिया, मनेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। बसही चौकी प्रभारी सुरेश कुमार पाटीदार ने सीजर बनाकर ब्राउन शुगर और आरोपी समेत बाइक को संपूर्णानगर पुलिस को सौंप दिया है । संपूर्णानगर थाना इंचार्ज संदीप सिंह ने बताया है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000