♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

उपज बढ़ोत्तरी लागू न होने से पर्ची संकट, सहकारी मिल ने दिया 6 लाख कुंतल का प्रस्ताव

पीलीभीत : गन्ना सीजन शुरू हुए दो महीने गुजरने को हैं परंतु अभी तक चीनी मिलों व सहकारी समितियों द्वारा उपज बढ़ोतरी लागू नहीं की है। इसके चलते किसान पर्चियों के लिए परेशान हैं। जिनका बेसिक कोटा कम है वे किसान लगातार इस को लेकर अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है। अब डीएसओ की फटकार के बाद पूरनपुर सहकारी चीनी मिल ने 6 लाख कुंतल सामान्य बढ़ोतरी का प्रस्ताव पूरनपुर गन्ना समिति को सौंपा है। इसे जिला एवं मंडल स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद ही लागू किया जा सकेगा।
पूरनपुर की दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर ने 6 लाख कुंतल गन्ने का अतिरिक्त सामान्य बढ़ोत्तरी कराने का प्रस्ताव समिति को उपलव्ध कराया है। गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील शुक्ल के साथ पूरनपुर चीनी मिल के कांटों का निरीक्षण किया था। उस दौरान काँटे पर उपस्थित ऐसे कृषकों जिनका बेसिक कोटा कम है लेकिन इस बार उन्होंने अधिक क्षेत्रफल पर गन्ना लगाया हुआ है , बेसिक कोटा के आधार पर कम पर्चियां उपलब्ध हो पाने के कारण अपना गन्ना कैसे आपूर्ति कर पायेंगे । इस समस्या को प्रमुखता से रखा था । इसी के बाद जिला गन्ना अधिकारी ने मौके पर उपस्थित चीनी मिल के प्रधान प्रवन्धक एसके अग्रवाल को अतिरिक्त सामान्य बढ़ोतरी का प्रस्ताव समिति के माध्यम से भिजवाने का निर्देश दिया था । उक्त निर्देश के अनुपालन मे ही मुख्य गन्ना अधिकारी एके भट्ट ने 6 लाख कुन्तल का अतिरिक्त सामान्य बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव समिति को भेजा है ।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील शुक्ला ने बताया कि अतिरिक्त सामान्य बढ़ोतरी के लागू होने से ऐसे किसानों को, जिनका बेसिक कोटा कम है लेकिन उनके पास इस वर्ष गन्ना रक्वा अधिक होने के कारण आपूर्ति योग्य गन्ना अधिक है, अधिक संख्या में पर्चियां उपलव्ध हो सकेगी। जिससे उनका गन्ना आसानी से चीनी मिल को आपूर्ति हो सकेगा । उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपना गन्ना अपने सट्टे पर ही आपूर्ति करें जिससे कि उनका बेसिक कोटा बढ़ सके और उन्हें आगामी वर्षों में गन्ना आपूर्ति में परेशानी न हो । एससीडीआई ने बताया कि शीध्र ही इस प्रस्ताव को जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से उप गन्ना आयुक्त बरेली को भेजने के निर्देश समिति के सचिव को दिए गए है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000