सहकारी संघ और उपभोक्ता भंडार को भी मिलें सरकारी सेंटर

पीलीभीत (अमिताभ अगिनहोत्री) जिला सहकारी विकास संघ की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सहकारी संघ तथा उपभोक्ता भंडार सहित सभी सहकारी समितियों को आधे धान और गेहूं के क्रय कंेद्र सौंपे जाने की मांग की गई। इसके अलावा जिला सहकारी विकास संघ के अपने भवन के लिए भी प्रस्ताव किया गया।
जिला सहकारी विकास संघ की वार्षिक सामान्य निकास बैठक आज शहर के एक होटल में सभापति राजेंद्र प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डाॅ.विनोद तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर विधायक संजय गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष

संजीव प्रताप सिंह तथा भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार उपस्थित रहे। इसके अलावा अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट, दीपक अग्रवाल, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सभापति भानुप्रताप सिंह, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीर विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
बैठक का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिला सहकारी विकास संघ के सचिव सुनील कुमार ने सभी अतिथियांे का स्वागत किया और एजेंडा पढा तथा दो वर्षो की वार्षिक संतुलन पत्र पढा। इसके बाद दीपक अग्रवाल ने कहा कि समाज में इसका व्यापक विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की अपेक्षा के अनुरूप इसका लाभ आम जनता को नहीं मिलता। इसकी उपयोगिता बढाने के प्रयास किये जाने की आवश्यक्ता है।
शासन से नामित संचालक धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ने कहा कि धान और गेहूं के नये केंद्र हमारी संस्था को मिलेंगे तो इससे जिला सहकारी विकास संघ की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसकी आय बढाने के लिए प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सभापति भानुप्रतापसिंह ने संस्था के अपने भवन की आवश्यकता जताते हुए इसके लिए प्रयास किये जाने का आग्रह किया। भाजपा नेता रामकुमार कश्यप ने संस्था के विकास के लिए सभापति और संचालक मंडल के प्रयासों की सराहना की।
जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सहकारी संस्थाए अपने व्यवसाय से ही अपनी आर्थिक गतिविधियां चला रही है। इतिहास गवाह है कि डीसीडीएफ अपने आप में जिले की सबसे बडी सहकारी संस्था रही है। आज इसे अपने व्यवसाय को बढाने की आवश्यकता है। नये व्यवसाय की ओर जाना होगा। बेहतर ढंग से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सहकारी संस्थाएं बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। विदेशों में हालेंड में 65 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सहकारिता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यदि आप एक कदम आगे बढायेंगे तो विभाग आपके साथ चार कदम चलने को तैयार है।


शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि दो संेटर धान और गेहूं के समितियों को दिये जाते है। सहकारी समितियों को और अधिक सेंटर दिये जाए इससे और पारदर्शिता आयेगी और किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहाकि जहां तक भवन की बात तो यह है कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और वे इसके लिए सरकार से धनराशि को जारी कराने का प्रयास करेंगा। उन्होंने सुझाव दिया कि दलहनी फसलों की सहकारी समितियों के माध्यम खरीद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष में सहकारिता के माध्यम से मझोला चीनी मिल को चलाये जाने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्व मंत्री तथा यूपी काॅआपरेटिव यूनियन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ.विनोद तिवारी ने कहा कि डीसीडीएफ का मात्र 12 लाख का व्यवसाय हास्यास्पद स्थिति है। सरकार हमारी है तकलीफ होती है कि किसानों को उसकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। धान, गेहूं और गन्ने उत्पादन में हम किसी से पीछे नहीं है, लेकिन हमें उचित मूल्य नहीं मिलता है। आय दुगुनीनहीं हुई उन्होंने आरोप लगाया कि राइस मिलर्स, सरकारी मशीनरी और प्रशासनिक मिलीभगत से धान खरीद केंद्रों पर घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि पचास प्रतिशत केंद्र सहकारिता से जुडी संस्थाओं से होना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि नई दिशा तय करने का प्रयास किया जाएगा। नये साल में मझोला चीनी मिल को चलाया जाएगा। सहकारिता के क्षेत्र में पीलीभीत में अग्रणीय भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता ही आत्मनिर्भरता के लिए निश्चित रूप से सार्थक प्रयास करेगी।
सभापति राजेंद्र प्रसाद कश्यप ने अतिथियों तथा संचालक मंडल तथा प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने सहकारिता को मजबूत करने का कार्य किया है। सहकारिता से ही विकास संभव है। बैठक का संचालन जिला सहकारी विकास संघ के संचालक अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। बैठक में सहकारिता के नेता योगेंद्र सिंह गंगवार, अशोक पाठक, धीरज शुक्ला, प्रभात शंखधार, भगवान सिंह गंगवार, तिलकराम, अनिल कटियार, डाॅ.जीएल वर्मा, राजकुमार भारती, सुनील मिश्र, ओमप्रकाश शर्मा, जगतपाल सिंह, सहित अनेक संचालक तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:28