
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीलीभीत में बांटे भोजन के पैकेट, भेंट किये गुलाब के फूल
पीलीभीत। एलाइंस क्लब मधुबन एवं मैत्री द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में नीता अग्रवाल जी के अनन्या रसोई रेस्टोरेंट मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी मेंबर्स ने एक दूसरे को गुलाब के फूल भेंट किए और एक दूसरे को बधाइयां दी। इस मौके पर मधु कुमार द्वारा सभी महिलाओं को सेवा कार्यों के लिए बधाई दी और कहा आप एक महिला हो आप में अपारशक्ति है। एक महिला चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है घर और बाहर सामंजस्य बिठाने में सक्षम होती है । नारी शक्ति ममता सेवा सहिष्णुता सभी गुणों से भरपूर होती है। पुरुषों की अपेक्षा उसके कर्तव्य अधिकार अधिक होते हैं क्योंकि वह बाहर और घर दोनों में सामंजस्य बनाए रखती है। इसी प्रकार और लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि बालाजी के दिवंगत की बरसी पर उनके द्वारा क्लब के सहयोग से सत्यनारायण मंदिर में भोजन के पैकेट बांटे। इस मौके पर अलाय मधु कुमार, रवि सक्सेना, नीता अग्रवाल, कंचन सक्सेना, अलका अग्रवाल, किरण हडा, जूली, शिवानी, पूजा , निशा, पूनम, रुचि, सिंगल, शशि, नीतू सिंह आदि सदस्य उपस्थित रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें