शारिक के निधन से आहत दिखे बिलसंडा के पत्रकार, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
बिलसंडा (पीलीभीत)। जिले में पत्रकारिता की शान पत्रकार शारिक परवेज के निधन को लेकर आहत बिलसंडा के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर शोक श्रद्वांजलि अर्पित की। पत्रकार रिविन शुक्ला के प्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार (इस खबर के लेखक) मुकेश सक्सेना एडवोकेट की मौजूदगी में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत पत्रकार शारिक परवेज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। पत्रकार सरताज सिद्दीकी ने कहां हम लोगों के बीच से एक काबिल साथी पत्रकार के हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाने की कमी हमेशा खलती रहेगी। पत्रकार मुनेंद्र पाल राजपूत ने कहां आकस्मिक निधन ने शारिक भाई के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्रकार रिविन शुक्ला ने कहां कि सभी पत्रकार साथियों को शारिक के बिछड़ने का मलाल है। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना एडवोकेट के अलावा पत्रकार राजेंद्र वर्मा, अनमोल शर्मा, मनदीप सिंह कलर, कुलदीप सिंह,अरूण मिश्रा,सतीशंकर मिश्रा, जितेंद्र कुमार,गौरव शुक्ला, अखिलेश कुमार, दीनदयाल शास्त्री, उमंग पाठक आदि ने भी गहरा दु:ख प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें