
हिन्दू-मुस्लिम त्यौहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
पलियाकलां-खीरी। हिन्दू-मुस्लिम त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए नगर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से कोतवाली में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मौजूद दोनों समुदायों के सम्भ्रान्त नागरिकों से नगर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले चेहल्लुम के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाए।
ताजिए निकालते समय पूरी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाए। इस दौरान भड़काऊ बातें करने या किसी प्रकार गलत गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीओ श्री यादव ने कहा कि आने वाले त्यौहारों पर पलिया पुलिस आप लोगों की सुरक्षा पूरी व मदद करने के लिए तत्पर रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए। प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला ने कहा कि त्यौहारों पर पुलिस आपके साथ रहेगी। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग स्थानों के लिए टीमें गठित की हुई हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप लोग प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नम्बर 9454403791 व पलिया सीओ के सीयूजी नम्बर 9454401488 पर सूचना दें, ताकि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एडवोकेट अमित महाजन, सन्तोष शाह मुन्ना, विजय महेन्द्रा, प्रधान लक्ष्मण, प्रधान अरुन कुमार, समाजसेविका सविता तिवारी, अनूप कुमार गुप्ता, सतेन्द्र मिश्रा, राजकुमार, सक्षम शुक्ला, पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन खां, विद्युत जेई विद्यासागर, चौकी प्रभारी दुधवा रोड, एसआई अनीस, एसआई रवीन्द्र, अतुल कुमार, गौरव चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी मोनिका, नीलम, शीला व सचिन राव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। रिपोर्ट-निरजेश मिश्र