नोडल अफसर ने अस्पतालों में प्रसवों की संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश
पीलीभीत। जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती वी हेकाली झिमोमी जी द्वारा अस्पतालों प्रसवों की संख्या बढ़ाने के दिये गये निर्देश। सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी जी द्वारा तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की गहनता से समीक्षा की गई। संस्थागत प्रसवों की समीक्षा के दौरान जनपद में सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये जबकि व्यक्तिगत संस्थाओं में हो रहे प्रसवों की रिपोर्ट नियमित न आने पर कड़े निर्देश देते हुये कहा कि इसकी पूरी निगरानी की जाये और प्रत्येक अस्पताल से प्रसवों की जानकारी प्राप्त की जाये। बैठक के दौरान नोडल अफसर द्वारा एम्बुलेंस 102 व 108 के संचालन व उसमें उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंसों में आक्सीजन व मेडिकल सुविधाऐं शत प्रतिशत उपलब्ध होनी चाहिए।
बैठक में महोदया द्वारा एनिमिया व आयरन गोली वितरण की समीक्षा के दौरान विगत माह में वितरण कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि विशेष अभियान चलाकर माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक वितरण शतप्रतिशत किया जाये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण व नियमित जांच की जाये और जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रगति धीमी वहां विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाये। महोदया द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के 01 लाख 73 हजार परिवारों के सापेक्ष 81 हजार 733 गोल्डन कार्ड जारी किये गये है। शेष गोल्डन कार्ड कैम्पों के माध्यम से शीघ्र पूर्ण करा लिये जाये। उनके द्वारा जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की समीक्षा की गई इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अन्तर्गत पूरनपुर में 38 आशा बहुओं द्वारा लाभार्थियों की संख्या शून्य दिये जाने व बिलसंडा में 08 आशा बहुओं द्वारा सूचना शून्य दिये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत शतप्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के अन्त में महोदया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों व स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अगली बैठक तक समस्त योजनाओं में प्रगति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये। विशेष कर बी0सी0पी0एम0, बी0पी0एम0 अपने अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से योजनाओं को गम्भीरता से लेते हुये लागू करें। उन्होंने कहा अगली बैठक तक एनिमिया, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं पर विशेष प्रगति हेतु ध्यान दिया जाये।
बैठक में उप जिलाधिकारी बरेली/नोडल सहायक श्रीमती श्याम लता आनन्द, उप जिलाधिकारी रामपुर/नोडल सहायक ज्योति गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सी0एम0 चतुर्वेदी, सीएमएस महिला/पुरूष व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें