सिरसा सरदहा के ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
रिछोला (पीलीभीत)। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सिरसा सरदाह में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग लगी। आग पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया। वही ग्रामीणों की मदद से बड़ा हादसा भी टल गया ।
सिरसा सरदाह गांव में वोडाफोन मोबाइल नेटवर्क का टावर लगा हुआ है । बिजली सप्लाई के लिए पड़ोस में ट्रांसफार्मर लगाया गया। बताया जा रहा है कि सुबह बंदर ट्रांसफार्मर के ऊपर उछल गया। बंदर के उछल कूद करने से दो तार आपस में जुड़ गई और सिंगारी निकल पड़ी। देखते ही देखते चिंगारी आग में तब्दील हो गई और ट्रांसफार्मर को अपने आगोश में ले लिया । आग की लपटों को देखकर ग्रामीण घबरा गए और उन्होंने बिजली विभाग को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल ट्रांसफार्मर और उस पर लगी केबिल जल गई। गनीमत रही कि घटना सुबह की थी नही तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
रिपोर्ट-राकेश बाबू
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें