सत्य की हुई जीत : प्रशासन बैक फुट पर, निलंबित शिक्षक मोहम्मद फुरकान पांचवें दिन ही बहाल
पीलीभीत। बीसलपुर के शिक्षक मोहम्मद फुरकान को प्रशासन ने गलत तरीके से निलंबित किया था। अपनी गलती मानते हुए आज पांचवें दिन उन्हें बहाल कर दिया गया। जिस विद्यालय में तैनात थे नई तैनाती भी उसी स्कूल में दे दी गई। 14 अक्टूबर को मोहम्मद फुरकान को प्रार्थना की जगह पर मदरसे की प्रार्थना कराने पर निलंबित किया गया था। इसको लेकर टीटीएस सहित विभिन्न संगठनों ने आंदोलन किया था। जिला प्रशासन को यह बात कुछ देर से समझ में आई कि जो प्रार्थना कराई जा रही थी वह गलत नहीं थी। इस पर आज बीएसए ने आदेश जारी करते हुए उन्हें बहाल कर दिया। देखिए आदेश की प्रति –
यहां बता दें कि इससे पहले 16 अक्टूबर को एक अन्य आदेश में उन्हें उनको सम्बद्ध करने का आदेश दुरुस्त किया गया था। पूरे मामले में जिला प्रशासन की जमकर फजीहत हुई है। हालांकि सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहा जाता। जिला प्रशासन ने भी अपनी भूल स्वीकार करते हुए आज उसे सुधार लिया। टीटीएस के मीनू बरकाती आदि ने खुशी जाहिर की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें