बिहार के दरभंगा में भी चेहल्लुम की धूम, लाइव देखिये कैसे निकला जुलूस
(दरभंगा बिहार से एम एच खान की रिपोर्ट)
किलाघाट (दरभंगा): दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी के द्वारा किलाघाट में आज मोहर्रम की चलिसमा पर्व मनाया गया जिसमें दरभंगा शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण छेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर किला घाट मदरसा हमीदिया के समीप एक मेले का भी आयोजन किया गया। लाइव देखिये प्रोग्राम-
चलिसमा पर्व में श्रद्धालुओं ने मोहर्रम की तरह इस पर्व को भी अति उत्साह के साथ मनाया। मोहर्रम कमेटी के सभी मेंबर अध्यक्ष सहित इस अवसर पर उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें