
जंगल से निकलकर बाघ आबादी क्षेत्र में पहुंचा, फार्म हाउस पर कुत्ते को बनाया निवाला
गजरौला।-टाइगर रिजर्व के माला रेंज थाना गजरौला कला क्षेत्र के बैहबा फार्म के निवासी ताराचंद के घर के बाहर से कुत्ते को बाघ उठाकर गन्ने के खेत में ले गया। तारा सिंह व हरपाल सिंह ने बताया है कि कल शाम करीब 6:30 बजे घर के बाहर कुत्ता टहल रहा था पास के गन्ने के खेत से निकलकर बाघ कुत्ते पर झपट्टा मारकर गन्ने के खेत मे खींच ले गया। शोर शराबा करने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए । घटना के बाद से क्षेत्र में बाघ की दहशत बनी हुई है। सिक्ख समुदाय के लोग बाघ के डर से गुरुद्वारे नहीं जा रहे हैं। रिछोला वाया माला गजरौला रोड बाघ के लिए सबसे खतरनाक हो गया है। रोड के दोनों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई । बाघ इन झाड़ियों में भी छुप सकता है। पिछले वर्ष भी इन्हीं झाड़ियों से निकलकर छात्रा अनामिका पर हमला किया था। लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई भी सुरक्षा नहीं की जा रही है। हरपाल सिंह नेे बताया है पिछले साल भी बाघ हमारे घर के पास दो-तीन दिन तक लगातार चहल कदमी रही ।वन विभाग की टीम भी यहां गश्त लगाती रही। अब फिर बाघ यहां पर आ है। कल शाम वन विभाग को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं लगा । और आज सुबह कोई भी टीम वन विभाग की नहीं पहुंची। बताया जा रहा है पास के फार्म हाउस वाले कल शाम से बहुत ही डरे हुए हैं। पता नहीं बाघ कब आ कर हमला कर दें। इसलिए हम लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वही वन दरोगा राधेश्याम ने बताया है कि बाघ की सूचना मिली है और हम लोग पीलीभीत जिला अस्पताल में हैं। और मैं अपनी टीम केेेे साथ अभी वहां पर पहुंचेगें।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें