
अमेरिका से आईं साहित्यकार मृदुला जी का प्रवचन 8 बजे से
पीलीभीत। अमेरिका में भारतीय साहित्य की धूम मचा रही मृदुला जी इस समय अपने ग्रह नगर पूरनपुर आई हुई है। अभी 8:00 बजे उनका प्रवचन सिरसा रोड स्थित ओम शांति आश्रम में होगा। उनके परिवार के डॉक्टर राजेश अग्रवाल, समाजसेवी अशोक खंडेलवाल आदि ने इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
कलियुग के भगवान में मृदुला जी का जिक्र
मृदुला जी ऐसी साहित्यकार हैं उनका जिक्र सतीश मिश्र अचूक की नव प्रकाशित पुस्तक कलयुग के भगवान ने भी किया गया है। अपना पीलीभीत नाम की रचना में साहित्यकारों में मृदुला जी को राह दिखाने वाला बताया गया है। आज उन्हें रचनाकार द्वारा कलयुग के भगवान पुस्तक भी भेंट की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें