
महादेव में चुनाव कराकर हुआ कोटेदार का चयन
पूरनपुर। आज महादेव माती में उचित दर विक्रेता के लिए प्राईमरी स्कूल महादेव में खुली बैठक में निर्वाचन द्वारा कोटेदार का चयन हुआ। दो उम्मीदवार सरवन सिंह और अजय सिंह कोटेदार के लिए उम्मीदवार थे। ग्रामीणों द्वारा अजय सिंह को 320 मत जोकि दूसरे प्रत्याशी से 78 मत अधिक थे दिए गए। अजय सिंह को विजयी घोषित किया। खुली बैठक में अवनीश प्रताप (लेखपाल), केपी सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी) चौकी प्रभारी सुल्तानपुर , छोटे सिंह (प्रधान) आदि उपस्थित रहे।