लाइव देखिये पुलिस की मदद से किस तरह मां से मिली मासूम
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
पलियाकलां-खीरी। नगर के मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी आठ वर्षीय सुरभि मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलते-खेलते किसी तरह भटक गयी। भटकते हुए वह रेलवे क्रासिंग पर स्थित शारदा होटल के पास पहुँच गयी। संयोगवश चेहल्लुम की ड्यूटी कर रहे निघासन प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला की नजर मासूम बच्ची पर पड़ी। वह उसे पलिया कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना पर मासूम बच्ची की मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। इस पर पुलिस ने चाइल्ड लाइन के सुलभ पाण्डेय को सूचना दी। वह बच्ची को कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्ची उसकी मां को सौंप दी गयी। माँ से मिलते ही सुरभि काफी खुश नजर आई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें