पीड़िता के बेटी के सुमंगला खाते में नेकी की दीवार की तरफ से जमा कराई सहायता राशि
पूरनपुर। धनतेरस की पूर्व संध्या पर नेकी की दीवार द्वारामृतक मनोज कुमार की पत्नी रामदेवी व बच्चे ग्राम सिमरिया ताल्लुक महाराजपुर ₹16100 सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करवा उसकी छोटी बच्ची के भविष्य के लिए एसडीएम के हाथों दिलवाए गए।
नेकी की दीवार की तरफ से गुरमेल सिंह, अमनदीप सिंह खालसा, खुशप्रीत सिंह, अमृत सिंह, राजकुमार, राहुल सक्सेना, निर्मल सिंह ढिल्लों व पूरी टीम मौजूद रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें