
एपीएस के छात्रों ने लगाई शैक्षिक प्रदर्शनी
तालबेहट (ललितपुर)। आर्मी पब्लिक स्कूल तालबेहट के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में शैक्षिक प्रदर्शनी लगाई जिसे देख अतिथियों ने बच्चों के हुनर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
शैक्षिक प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि निशा सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा सिंह के साथ छात्र छात्राओं द्वारा बनाई है शैक्षिक प्रदर्शनी देखी। इस दौरान बच्चों ने विज्ञान, गणित, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, सामाजिक, कला एवम संगीत संकाय से संबंधित विभिन्न एक से बढक़र एक प्रदर्शनी लगाई।प्रदर्शनी देख अतिथियों ने विद्यालय के होनहार बच्चों की जमकर सराहना की व उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है व उन्हें ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्या सहित शिक्षकों की भी सराहना की। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौज़ूद रहा।
(ललितपुर से अन्तिम जैन की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें