
शारदा के राहुलनगर घाट पर दो धारें, एक पर बनाया जुगाड़ू पुल, दूसरे पर नाव ही सहारा
हजारा (पीलीभीत)। एक लाख आबादी वाले ट्रांस क्षेत्र के लोगों को तहसील और ब्लाक पूरनपुर आवागमन करने के लिए शारदा नदी के राहुलनगर नौका घाट पर पानी की अलग अलग धार से दो नाव पर बैठकर आवागमन करना पड़ रहा था । इसको लेकर शारदा नदी की एक धार में ठेकेदार द्वारा बांस का पुल बना दिया गया है। इससे अब लोगों को टाइम की भी बचत हो जाएगी। अब नदी पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। घाट ठेकेदार संचालक फैजान बेग ने बताया रास्ता के रेत में खरिया बिछा दी है। इससे अब हजारा थाना से कुछ दूर पुराने रास्ता से होते हुए सीधे निकलने से परेशानी नही झेलनी पड़ेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें