लखीमपुर के पलिया में शोपीश बनकर रह गयीं स्ट्रीट लाइटें, चोर उचक्कों की चांदी
पलियाकलां-खीरी। नगर में पालिका प्रशासन द्वारा लगवाई गयीं स्ट्रीट लाइटें महज दिखावा बनकर रह गयीं हैं। रात के समय नगर के प्रमुख मार्गों पर घना अंधेरा हो जाता है, जिसका फायदा उठाकर चोर-उचक्के दुकानों पर हाथ साफ कर जाते हैं। उजाला न होने की वजह से ही बीते दिनों कमल टाकीज चौराहे के पास
एक दुकान से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि नगरवासी कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराकर स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन पालिका प्रशासन ने आज तक पथ प्रकाश व्यवस्था में कोई सुधार नहीं कराया, जिससे नगरवासियों में खासा रोष व्याप्त है।
(पलियाकलां से ललित गुप्ता की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें