
लाइव देखिये किस अंदाज में रामलीला मैदान में शुरू हुआ आर्य समाज का वेद प्रचार मेला, पहले दिन मची धूम
पूरनपुर। आर्य समाज पूरनपुर का 107 वां वेद प्रचार मेला अध्यक्ष डॉ तेज बहादुर सिंह तेजू की अगुवाई में शुरू हो गया। पहले दिन प्रवचन सुनने काफी अधिक लोग पहुंचे। आर्य समाज के विद्ववानों द्वारा सुंदर भजन सुना कर व प्रवचन देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। ठाकुर निरंजन सिंह सहित कमेटी के काफी लोग मौजूद रहे। लाइव देखिए और सुनिए आज का कार्यक्रम-
पोस्टर से जानिए कब तक जारी रहेगा मेला और क्या है खास बातें-
यह वीडियो भी जरूर देखिये-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें