सेंटाक्लाज बनकर बच्चों को बांटे दीवाली के उपहार
पूरनपुर। हर साल की तरह इस बार भी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने दीपावली की खुशियों को धनुको वाली गौटिया में नारायण फिजियोथेरेपी सेंटर पर पहुंचकर वहां पर उपस्थित तीन से चार दर्जन बच्चों के मध्य शेयर किया
उन्होंने उपस्थित बच्चों को फुलझड़ी अनार चटर-पटर लहसुन पटाखे रस्सी टॉफी बिस्कुट इत्यादि भेंट करें जिसे पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से खिलगए इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं सफाई व्यवस्था को लेकर अनेकों सवाल-जवाब भी किए उनके इस प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की
इस अवसर पर गायत्री परिजन सन्दीप के अलावा कन्हैया खंडेलवाल राजीव शुक्ला फिजियोथैरेपिस्ट कमल आजाद परितोष सौभाग्य आदि लोग रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें