
बस की चपेट में आकर बाइक सवार नसीम मिस्त्री की मौत
पूरनपुर। नगर के मोहल्ला रजागंज निवासी नसीम खां जो मोटर बॉइन्डिंग का कार्य करते है अपने एक मिस्त्री के साथ बाइक से चीनी मिल में काम करके अपनी दुकान पर वापस आ रहे थे जब इनकी बाइक हाइवे पर मजार के पास मोड़ पर सामने से आ रही थी तभी खैहरा बस की चपेट में आकर दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर हालात में जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर किया गया इनमें नसीम ने पीलीभीत में दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया जबकि दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने की करवाई शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें