
गोमती तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ व्रत पूर्ण
लखनऊ । प्रदेश में विभिन्न तालाबों, पोखरों और नदी सरोवरों के घाटों पर छठ महापर्व की व्रती महिलाओं ने शनिवार को जहाँ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार के कल्याण की कामना की वहीं आज रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया ।
जौंंनपुर जिले में कल शनिवार को हजारों महिलाओं ने शाम ढलने के समय अपने परिवार और बच्चों के साथ जिले के गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अरघ दिया। इस
दौरान व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने पूरी आस्था के साथ भगवान सूर्य को पानी में खड़े होकर अपना अरघ अर्पित किये। बाद में घाट पर बनी बेदी के चारों ओर बैठ कर महिलाओं ने छठ मइया की पूजा की और गीत गाए।
आज रविवार को उगते सूर्य अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन किया ।