
मेगा विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
(पलियाकलां से ललित गुप्ता की रिपोर्ट)
पलियाकलां-खीरी। जिले की तहसील पलियाकलां के बलदेव वैदिक इण्टर कालेज प्रांगण में राजकीय विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जनजाति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशाल मेला का आयोजन किया गया। मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए और स्टालों की मदद से जनता को जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया। वहीं मेला में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत तरह-तरह के कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। थारू क्षेत्र से भारी मात्रा में महिलाओं ने शिरकत की। मेले में लगे स्टालों में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु दूर दराज से आए युवाओं का जमाबड़ा लगा रहा। कार्यक्रम में विकलांग ट्राई साईकिल व पेंशन जैसी अनेकों समस्याओं को लेकर इक्कठा हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, वरिष्ठ अतिथि वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज कुमार जयसवाल कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ प्रशासनिक न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी, अजय त्यागी सदस्य सचिव राज्य विधि सेवा प्राधिकरण लखनऊ, सीमा सिंह सचिव सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी, शिव शंकर प्रसाद जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक पूनम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह व स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें