तमंचे के बल पर नकदी मोबाइल लूटा, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

घुंघचाई। बाइक से रिश्तेदारी मैं जा रहे युवक से सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर मोबाइल सहित नगदी लूट ली और मामले की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। हरदोई ब्रांच नहर टूटे पुल के पास बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कन्ईया गांव निवासी उमेश कुमार पुत्र मनसुखलाल घुंघचाई गांव निवासी हरिराम के घर रिश्तेदारी में सोमवार सुबह को आ रहा था तभी पटरी के पास बाइक सवार को सशस्त्र बदमाशों ने बलपूर्वक रोक लिया और शस्त्र की नोंक पर मोबाइल जेब में रखी 17 सौ रुपए की नगदी और जरूरी कागजात जबरन ले लिए विरोध करने पर युवक की पिटाई भी की गई बदमाश युवक को शोर-शराबा करने पर जान से मार देने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच कर बताई और घटना की सूचना घुंघचाई पुलिस को दी गई। प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की मुझे जानकारी नहीं है, मामले की पड़ताल करवाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

पहले भी हुई घटनाएं, चौकी इंचार्जविहीन

इससे पूर्व भी कई बारदाते लूटपाट की हो चुकी है। जिनका आज तक वर्कआउट नहीं हो सका वैसे भी इस समय घुंघचाई चौकी इंचार्जविहीन है। बलरामपुर प्रभारी दोनों जगहों का कार्यभार देख रहे हैं जिसके चलते लंबा क्षेत्रफल होने के कारण फरियादियों को भी समस्याएं रहती हैं लेकिन अभी तक कोई नई तैनाती महकमे के आला अधिकारियों द्वारा इंचार्ज के पद पर स्थाई रूप से नहीं की गई है जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ा है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
21:48