गोपाष्टमी को पूजी गईं गोमाता, हुई जयजयकार
पूरनपुर। आज गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर अनेकों गौ प्रेमी गौ भक्तों ने माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पहुंचकर वहां गौ पूजन किया। गौमाता को पुष्प अर्पण कर रोली चंदन तिलक लगाकर एवं वस्त्र आदि ओढ़ा कर गौ माता की आरती करके उनका आशीर्वाद लिया। देखिये वीडियो-
माता भगवती देवी गौशाला पर यह क्रम प्रातः बेला से निरंतर जारी रहा। पूरनपुर व आसपास के भक्त जन निरंतर पहुंचते रहे।
यहां पर किरण गुप्ता सोनी गुप्ता ललिता खंडेलवाल गोविंद राम जी पिंकी देवी प्रीति चंपा देवी बबलू विनोद कुमार उपासना रानी गिरीश वर्मा गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल सहित अनेकों भक्तजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें