
दो दिवसीय दौरे पर कल पीलीभीत आ रहे सांसद वरुण गांधी, गांवों में करेंगे जनसभाएं
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व स्थानीय सांसद वरुण गांधी संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर आठ नवम्बर को यहाँ पहुंचेंगे।
सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि वरुण गांधी आठ नवंबर शुक्रवार को सुबह पांच बजे दिल्ली से चलेंगे। नौ बजे ज़िले की सीमा में प्रवेश करने पर खमरिया पुल पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वह मरौरी ब्लाक के ग्राम रूरा रामनगर, फुलहर, मंडरिया, विथरा, खजुआ दीन नगर, हरकृष्णापुर, महोफ़, चौड़ाखेड़ा, पंडरी, संडा, मरौरी, सैजनिया, जोनापुरी, ललपुरिया साहब सिंह, अलीगंज, गुर्ज, खाई खेड़ा, घेरा, महुआ, बिलगवा, मोमिनगंज आदि दर्जनों ग्रामों में जनसभाएं संबोधित करेंगे।
सांसद गांधी नौ नवंबर को बहेड़ी जाएंगे और वहाँ दर्जनों ग्रामों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें