शेरपुर में हाईटेंशन लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, लगी
पूरनपुर (पीलीभीत) : शेरपुर रोड पर हाईटेंशन बिजली लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई । इससे आग लग गई। बिजली लाइन में आग लगने से आपूर्ति भी ठप हो गई।
शेरपुर प्रधानपति हाजी रियाजतनूर इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने। उन्होंने बताया की कुंडे के पास बिजली गिरने के बाद आग लग गई। गन्ना भी जलने लगा। 3 खंभों का तार जल गया। इससे आपूर्ति ठप हो गई। उधर शेरपुर बिजलीघर 11 हजार वोल्ट की लाइन में फाल्ट आने से बंद हो गया। इसे ठीक कराया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें