बकरी ने दिया अलौकिक बच्चे को जन्म, एक आंख और तीन कान बने कौतूहल, देखने उमड़ी भीड़
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। जिले के ग्राम कपरहा निवासी छेदी गौतम पुत्र नेपाली के घर एक बकरी ने बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे को देखते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्र में खबर फैल गयी। देखते ही देखते छेदी गौतम के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इस बच्चे के एक आंख और तीन कान हैं जो स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। आप भी देखिये यह बच्चा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें