पलिया पुलिस ने शुरू की साइकिल गश्त
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। जिले की पलिया कोतवाली पुलिस ने नगर में संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइकिल गश्त शुरू कर दी है।
पलिया कोतवाली के नवागत कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला ने पुलिस गश्त का एक नायाब तरीका अपनाया है। वो है साइकिल गश्त। इससे पुलिस कर्मचारियों की फिटनेश भी दुरुस्त रहेगी और नगर में घूम रहे संदिग्धों पर पूरी नजर भी रहेगी। इसके अलावा हर गली-कूंचे में पुलिस आसानी से पहुंच पाएगी। इस गश्त से अपराध पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि बाइक और अन्य साधनों से जिस प्रकार से पुलिस की गश्त पूर्व में चल रही थी, वह चलती रहेगी, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी चुपचाप गलियों में साइकिल से भी गश्त करेंगे। साइकिल गश्त की सबसे खास बात यह है कि पतली गलियों में मोटर साइकिल पहुंच नहीं पाती और रात में मोटर साइकिल की आवाज सुनकर और लाइट देखकर चोर या संदिग्ध व्यक्ति सतर्क हो जाते हैं। साइकिल से बिना किसी शोरगुल के पुलिस आराम से पहुंच पाएगी। इससे काफी हद तक अपराध व अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें