रोडवेज बस चालकों को मिल रहा चौकी पुलिस का संरक्षण
(पलियाकलां से ललित गुप्ता की रिपोर्ट)
– निडर व मनमाने ढंग से बस चलाते हैं रोडवेज बस चालक
– पलिया-भीरा मार्ग पर शारदा पुल के पास बाल-बाल बचे पत्रकार
पलियाकलां-खीरी। रोडवेज बस चालकों को इस समय पलिया पुलिस चौकी प्रभारी का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। जिस कारण रोडवेज बसों से आए दिन घटनाएं घटित हो रहीं हैं। रोडवेज बस चालकों के खिलाफ पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। इनकी मनमानी ड्राइविंग की वजह से शनिवार को एक पत्रकार बाल-बाल बच गये। पत्रकार ने मामले की सूचना नगर चौकी प्रभारी को भी दी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई अमल नहीं किया।
दरअसल शनिवार को पलिया नगर के निवासी पत्रकार निर्जेश मिश्रा बाइक से शारदा तट पर एक शवयात्रा में जा रहे थे। शारदा पुल से लगभग 500 मीटर पहले सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस यूपी-25-एटी-0872 के चालक ने एक दूसरी बस को ओवरटेक किया। अचानक सामने बस अा जाने के कारण पत्रकार ने अपनी बाइक को रोड किनारे खाई में उतार दिया, जिससे बाइक गिर गयी। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। पत्रकार ने तत्काल पुलिस चौकी जाकर चौकी प्रभारी केके यादव को पूरे मामले से अवगत कराया, लेकिन चौकी प्रभारी ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह किसी जरूरी सूचना पर जा रहे हैं। पुलिस के इस रवैये से रोडवेज बस चालकों के दिन ब दिन हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें