
कसगंजा में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम कसगंजा में जुलूस ए मोहम्मदी का भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लगभग 2000 लोगों ने शिरकत दी । कसगंजा के मस्जिद से जुलूस शुरू होकर गांव में भ्रमण करते हुए गांव के बद्रुल हसन दरगाह शरीफ पर पहुंचकर हजरत मुहम्मद साहब का जिक्र किया गया। जिसमें मस्जिद के मौलाना मोहसिन रजा द्वारा फाताह पढ़ी गई।
इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर मुन्ने मियां लल्ला मियां आकिर अली शाकिर अली अयूब अली शब्बीर खान सफीक खान झूला नजरुल्ला हाफिज लियाकत शाह बादल साह रियासत शाह इश्तियाक कुरेशी नफीस कुरेशी नसीर कुरेशी सहित हजारों की संख्या में जुलूस में हुजूम उमड़ा। जुलूस का गांव में कई जगह स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार कियासुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चौकी प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें