
मां ज्वाला देवी दरबार से अखंड ज्योति लाने हिमाचल प्रदेश रवाना हुए कसगंजा के श्रद्धालु
पूरनपुर। तहसील के ग्राम कबीरपुर कसगंजा से मां ज्वाला जी सेवा समिति के भक्तो का जत्था शुक्रवार को गांव के मेन बाजार में स्थित शिव मंदिर से हिमाचल प्रदेश को रवाना हुआ। मां ज्वाला देवी के दरबार हिमाचल प्रदेश से 28 सितंबर को अखंड ज्योति गांव में पधारेंगी। मां ज्वाला जी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वह आज गांव से चलकर हरिद्वार पहुँचेंगे। जहां मां मनसा देवी, चंडी देवी मां का दर्शन करके यह लोग पुनः वहां से रवाना होकर पंजाब में स्थित मां नैना देवी एवं कोटा साहिब गुरुद्वारा अमृतसर एवं स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग इत्यादि जगह दर्शन एवं विधिवत पूजन करने के बाद बगलामुखी कालका देवी चिंतपूर्णी इत्यादि देवियों के दर्शन करेगे। जम्मू कश्मीर के लिए माता वैष्णो देवी को रवाना होंगे। वहां से हिमाचल प्रदेश में स्थित माता ज्वाला देवी के दरबार जाएंगे। जहाँ से अखंड ज्योति लेकर वहां से विधिवत पूजा अर्चना करके लगभग 8 दिन बाद गांव को पहुंचेंगे। 7 अक्टूबर को गांव में विशाल दुर्गा जागरण होगा। तब तक 9 दिनों तक मां ज्वाला जी की अखंड ज्योति गांव में विराजमान रहेंगी एवं लोगों को अपने दर्शन देकर कृतार्थ करेंगी। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार 21वर्षों से हिमाचल प्रदेश में स्थित मां ज्वाला जी दरबार से अखंड ज्योति गांव में ला रहे हैं एवं हर वर्ष दुर्गा जागरण होता है।
यह लोग रवाना हुए हिमाचल
जत्थे में अखिलेश स्वर्णकार, राम मोहन मिश्र, रिशु दीक्षित , देवेश यादव, वीरेश यादव, मनीष भारद्वाज, बलदेव भारद्वाज, राजाराम राठौर, पप्पू प्रजापति, अमित श्रीवास्तव सहित लगभग 30 लोग रवाना हुए।
रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें