सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देखने को मिला अमन चैन, सभी ने दिल से स्वीकार किया फैसला
पीलीभीत: शेरपुर कलां मे हर धर्म के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया। देश की सर्वोच्च अदालत ने (शनिवार) अयोध्या भूमि विवाद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। टीटीएस के मीनू बरकाती ने कहा फैसला सुनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के शेरपुर कलां में हिंदू-मुस्लिम ने एकता की मिशाल पेश की है। अयोध्या फैसले को लेकर हिंदू-मुस्लिमों ने एक-दूसरे ने फैसले का स्वागत किया और गले मिलकर मुबारकबाद पेश की।
*टी टी एस* समाज दीनी एंव समाजसेवी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। मीनू बरकाती ने कहा कि इस फैसले में ना किसी की हार और ना जीत हुई है। वह कोर्ट के फैसले की तारीफ करते है। फैसले को दोनों पक्षों के हक का बताया। शेरपुर कलां में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बेहतरीन फैसले की मुबारकबाद दी।
मीनू बरकाती ने कहा आखिर में प्यार जीता है, हिंदुस्तान जीता है, सोहार्द जीता है। अमन के हक में फैसला आया है। उन्होंने आगे कहा कि हम कोर्ट के फैसले का दिल से स्वागत करते हैं। हिंदुस्तान के ज़र्रे जर्रे में रहमान और रहीम बसते हैं और हम कोर्ट के इस फैसले को सिर आंखों पर रखते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें