
हजारा में भी निकाला गया जुलूस, हुई लंगरदारी
हजारा। थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव नहरोसा में हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश को लेकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर अकीदत मंद लोग मस्जिद पर एकत्र हुए। इसके बाद मोहम्मदी ए जुलूस निकाला गया । जो पल्लेगांव, शाह मोहल्ला, आरसीसी मार्ग होते हुए सैदरा मोहल्ला तक पहुंचकर हजरत के बारे में प्रकाश डाला । इस दौरान जुलूस में सबसे आगे छोटा हाथी पर पेश इमाम मौलाना रिजवान अहमद ने तकरीर करते हुए चल रहे थे । जुलूस में अल्लाह हु अकबर, नारे तकबीर के नारे लगा रही थी। इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी को रोक रोक कर खानपान का लंगर वितरण किया गया। लंगर में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण टूट पड़े।
कई बार वितरण कर रहे लोगों से छीना झपटी होती रही । इस दौरान हजारा इस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, एसएसआई सुशील कुमार, महिला दरोगा प्रीति शुक्ला आदि ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। जुलूस ए मोहम्मदी में प्रमुख रुप से मस्जिद के सदर मोहम्मद मोसिम, प्रधान पुत्र फईम अहमद, हाफिज मोविन, शकील शाह, कमालुद्दीन, नजरूद्दीन कुतबुददीन, इकराम अहमद, शान मोहम्मद, सबर हुसैन, मोहम्मद रासीद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके अलावा कबीरगंज, श्रीनगर, राणाप्रतापनगर आदि में
शाम को मस्जिद और मदरसे के अलावा घरों को बिजली की झालरों, मोमबत्ती से सजाकर रोशनी का इंतजाम किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें