सोमवार को पूरनपुर और संपूर्णानगर चीनी मिल के पेराई सत्र का होगा शुभारंभ
पूरनपुर। सहकारी चीनी मिल के नवीन सत्र का शुभारंभ सोमवार को डीएम और एसपी की मौजूदगी में विधायक बाबूराम पासवान करेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
हजारा। क्षेत्रीय किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर में पेराई सत्र के शुभारंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चीनी मिल के उपाध्यक्ष भाजपा नेता इंद्रदीप सिंह बटन ने बताया है कि 11 नवंबर को खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी और खीरी डीएम शैलेंद्र सिंह द्वारा हवन पूजन के बाद शुभारंभ कराया जाएगा। उधर खीरी पीलीभीत गन्ना सोसायटी सचिव कृष्ण मोहन पांडे ने बताया है कि खीरी और ट्रांस क्षेत्र के गन्ना सेंटरों में से 17 गन्ना क्रय केंद्र एवं मिल गेट का 72 हजार आठ सौ कुंतल का इंडेंट काट कर किसानों की पर्चियां वितरण करा दी गई हैं।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें