
शिविर लगाकर गरीबों को बांटे गर्म कपड़े, छकाया लंगर
संपूर्णानगर-खीरी। भव्य देव संस्थान द्वारा शिविर लगाकर गरीबों को ठंड से बचने के लिए कपड़े वितरण किए और लंगर चलाया गया।
कस्बे के प्रमुख दवा व्यवसाई हरजीत सिंह जुनेजा के प्रतिष्ठान के सामने भव्य देव संस्था की ओर से गरीबों की मदद के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान पर इलाके की महिलाओं को डॉ गुरमीत सिंह जुनेजा ने साफ सफाई पर जोर दिया। इतना ही नहीं दवाइयां भी वितरण की। इसी क्रम में संस्था की ओर से ठंड से बचने के लिए गरीब वृद्ध और बेसहारा लोगों के लिए स्वेटर, कोट आदि कपड़ों का वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष हरजीत सिंह जुनेजा ने बताया है कि महीने की प्रत्येक 8 तारीख को शिविर लगाकर गरीबों के लिए कपड़ा,बर्तन और दवाइयां आदि का वितरण किया जाता रहेगा। शिविर में आने वाले महिला पुरुष और बच्चों ने चल रहे अटूट लंगर में भाग लिया। इस मौके पर, नितिन श्रीवास्तव, गगन पाल सिंह, सोनू राणा, रामभवन कनौजिया, इंद्रजीत सिंह बग्गा, मनोज चड्ढा, प्रशांत तिवारी, अजिम खान समेत संस्था के कई लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें