पूरनपुर में संगत ने की चाय पकौड़ा और शर्बत की सेवा
पूरनपुर। आज सरदार हरविंदर सिंह के प्रतिष्ठान स्पाइसी किंग पर गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व के अवसर पर संगत के सहयोग से चाय पकौडा शरबत का लंगर लगाया गया जो सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें सैकड़ों से अधिक राहगीर व भक्तों ने पहुंचकर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। यहां सिक्ख संगत ने जमकर सेवा करी
गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने भी इस लंगर में अपना अंशदान किया एवं पहुंचकर लंगर में सेवा भी करी…यहाँ गुरमेल सिंह अमनदीप खालसा कर्णपाल सिंह आदि लोग रहे। उन्होंने सभी आयोजकों वीरों को शुभकामनाएं भी प्रदान की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें