साहब कुछ भी कहें, साफ नजर आ रही बेनीराम की कटी मूछ

पूरनपुर। हर तरफ शोर है कि चंदोखा के किसान बेनीराम की मूछ पर पूरनपुर एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने अस्तुरा चलवा दिया। साहब लिखित में इनकार करते हुए इसे भ्रामक प्रचार बता रहे हैं। हम आपको दिखाते हैं बेनीराम की दो तस्बीरें और फैसला आप सब पर ही छोड़ते हैं। 

पहले ऐसी थी बेनीराम की मूछ।

यह रहा साहब का इंकारनामा

यह रहा बेनीराम का मौजूदा चेहरा

(समाचार दर्शन 24 को उक्त दोनों फोटो भाकियू नेता मंजीत सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।)

[Total_Soft_Poll id=”11″]

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000