
कवि गोष्ठी : जो धारा धरती पर आई वह गंगा मैया कहलाई
पूरनपुर। पूर्णिमा और गुरु पर्व पर मंगलवार की शाम मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन शिव शक्ति धाम मंदिर अशोक कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि आलोक मिश्र ने गंगा मैया पर सुंदर रचना “जो धारा धरती पर आई वह गंगा मैया कहलाई” सुनाकर सभी को तालियां बजाने को विवश कर दिया। बाल व्यास कुलदीप मिश्र ने गंगा लहरी के श्लोक सुनाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। आयोजक पंडित अनिल शास्त्री ने भी वेद मंत्र व कई श्लोक सुनाकर आगंतुकों का स्वागत किया। वक्ता के रूप में समाजसेवी अशोक खंडेलवाल और अवनीश शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना की और देश में हो रहे बदलावों पर चर्चा की। आदमी पर मुक्तक सुनाते हुए मुक्तक सम्राट डॉक्टर ऊदल राम मीत ने कहा कि “आदमी के लिए ही मिटा आदमी, आदमी के ही हाथों पिटा आदमी, पीकर के सदैव विष को विश्वास में, आदमी के ही घर में लुटा आदमी” सुनाई। देखिए वीडियो-
वरिष्ठ कवि अंशुमाली दीक्षित ने “है आठो याम की जल्दी, सुबह से शाम की जल्दी, मुझे जल्दी उसे जल्दी है आठों याम की जल्दी” गीत सुना कर तालियां बटोरी। संचालन कर रहे देव शर्मा विचित्र ने व्यंग रचना सुनाई कि “मैंने नेता को कुत्ता बताया, नेता मुस्कुराया पर कुत्ते ने काट खाया”। उनकी कई अन्य रचनाओं पर भी खूब तालियां गूंजी। कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ने राम मंदिर पर कई मुक्तक सुनाएं। दिनेश वर्मा कनक ने कई गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। देखिए वीडियो-
समानसेवी अशोक खंडेलवाल की पौत्री और व्यापारी नेता अनुज खंडेलवाल की पुत्री अनन्या ने कई कंठस्थ कविताएं भी प्रस्तुत कीं, जिन्हें काफी सराहा गया। देखिये वीडियो-
कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे।
मंदिर के पुजारी ने किया सम्मान
मंदिर के पुजारी व आयोजक पंडित अनिल शास्त्री ने सभी का तिलक करके स्वागत और राधा नाम का अंग वस्त्र भेंट कर सभी का सम्मान किया। सभी को जलपान भी कराया गया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आगामी पूर्णिमा के लिए समस्या “आई है” पर लिखें रचना
आगामी पूर्णिमा के लिए समस्या पूर्ति प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा ने अगली गोष्ठी के लिए समस्या “आई है” दी गई है। “आई है” को जोड़ते हुए रचना लिखनी है। इस रचना को सुनाने के अलावा लिखित रूप में भी लाना होगा। भविष्य में भी इसी तरह की समस्याएं देकर लोगों को नव सृजन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें